शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

कविता -जब काली घटायें आती हैं

जब काली घटायें आती हैं

जब काली घटायें आती हैं ,
चिड़ियाँ उड़ उड़ जाती हैं .....
घोर घने बादल में जब ,
इन्द्रधनुष चमकते हैं .....
उस समय ऐसा लगता है ,
जैसे कोई बादल गरजता है .....
जब काली घटायें आती हैं ,
बादलों में आक्रति छा जाती हैं .....

लेखक :ज्ञान कुमार
कक्षा :
अपना घर

1 टिप्पणी: