एक किसान गया कलकत्ता ।
उसने खाया पान का पत्ता ॥
मुँह हो गया उसका लाल ।
उसने किया रात में मुर्गे को हलाल ॥
जब उसने पेट भरकर खाया ।
उसने घर में किसी को नहीं बताया ॥
जब किसान के घर में बदबू आई ।
उसकी पत्नी सह ना पाई ॥
एक किसान गया कलकत्ता ।
उसने खाया पान का पत्ता ॥
लेखक -मुकेश कुमार
कक्षा -८
अपना घर
कक्षा -८
अपना घर
... bahut sundar !!
जवाब देंहटाएंbahut khub
जवाब देंहटाएंअच्छा किसान था, पत्नी को साथ ले कर गया था न!
जवाब देंहटाएंमज़ा आ गया..पढ़कर और अपने आएश , आमश को सुनाकर!!
जवाब देंहटाएं