आँक्सीजन गैस का महत्व
प्राक्रतिक ने दिया इसको जन्म ।
जिससे जीवित हैं मानव जीवन ॥
वायुमंडल में इसका प्रतिशत है इक्कीस ।
जिससे मानव है जीवित ॥
"O" है इसका संकेत ।
"02" है इसका सूत्र ॥
सभी सजीवों को है ।
इसकी आवश्यकता ॥
जलने में भी करती बड़ी सहायता ।
इसके बिन जीवन की न थी कल्पना ॥
जिस दिन खत्म हो जाएगी ।
वायुमंडल से इसका प्रितशत ॥
इस भू धरा में ।
सजीवों की भी न होगी कल्पना ॥
लेखक -अशोक कुमार
कक्षा -७
अपना घर
bahut ache
जवाब देंहटाएं