शनिवार, 2 जनवरी 2010

कविता - देश

कविता
देश राष्ट्र का करो सम्मान ।
पढो लिखो और बनो महान ॥
आंधी तूफान से डरो न तुम ।
आगे बढाओ कदम कदम ॥
जब तक रहो कर्तब्य पहचानो ।
नही किसी से डरना जानो ॥
हक़ को अपने तुम पहचानो ।
देश पर अपने मरना जानो ॥
सिर्फ यही आपकी पहचान ।
पढो -लिखो और बनो महान ॥

लेखक - सोनू कुमार
कक्षा -७
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें