चारो चोर गए सुधर
एक गाँव में चार थे चोर।
रोज पकड़ते थे वे मोर॥
एक चोर पकड़ गया थाने में।
तीन गिर गए नाले में॥
नाले में भर गया था पानी।
चोरों की हो गई बदनामी॥
छोड़ी चारों ने बईमानी।
ख़त्म हुई उनकी शैतानी॥
चारो अब तो गए सुधर।
भाग के पहुँचे अपने घर॥
खेत में करने लगे वे काम।
गाँव में हुआ फ़िर उनका नाम॥
ख़त्म हुई उनकी बदनामी।
यही है चार चोरो की कहानी ॥
एक गाँव में चार थे चोर।
रोज पकड़ते थे वे मोर॥
एक चोर पकड़ गया थाने में।
तीन गिर गए नाले में॥
नाले में भर गया था पानी।
चोरों की हो गई बदनामी॥
छोड़ी चारों ने बईमानी।
ख़त्म हुई उनकी शैतानी॥
चारो अब तो गए सुधर।
भाग के पहुँचे अपने घर॥
खेत में करने लगे वे काम।
गाँव में हुआ फ़िर उनका नाम॥
ख़त्म हुई उनकी बदनामी।
यही है चार चोरो की कहानी ॥
लेखक : ज्ञान कुमार, कक्षा ५, अपना घर
जनाब चोरों की कविता तो आपने अच्छी बुन दी, मुझे लगता है आपको ऐसे ब्लागर्स को लेकर काव्य भी बुनना चाहिए, जिसमें पता चले कि रात ग्यारह, बारह बजे शायर और कवियों की ही पोस्ट मिलती है। आप खुद गौर फरमाएं, चिट्ठाजगत पर जुड़े ब्लॉगर्स में मुझे रात में सत्तर फीसदी से ज्यादा कवि और शायर नजर आ रहे हैं।
जवाब देंहटाएंकुछ कीजिए
छोटे मियां आप अच्छा लिखते हैं, आपकी उम्र और काव्य को देकर हम पूरे इंप्रेस हो गए भाई।
जवाब देंहटाएंअरे बॆटा बहुत सुंदर कविता लिखी है मजा आ गया.
जवाब देंहटाएंशावाश
आप जैसे कवि होंगे तो चोरो को सुधरना ही पडेगा
जवाब देंहटाएंबहुत सही!! बालक को बधाई.
जवाब देंहटाएंबेटे,
जवाब देंहटाएंआपकी कविता ने हमारा मन मोह लिया, बहुत अच्छा लिखा है आपने, बस ऐसे ही लिखते रहिये,
और खूब खुश रहिये
चोरों को सुधारने का अच्छा तरीका बताया।बधाई
जवाब देंहटाएं