मंगलवार, 24 मार्च 2009

कहानी:- बरगद और जामुन


बरगद और जामुन
एक दिन बरगद और जामुन में बहस हुई बरगद बोला, मै तो छाया देता हूँजामुन बोला मै भी छाया देता हूँ, बरगद बोला मैसबको पत्ते देता हूँ, जामुन बोला मै तो फल देता हूँबरगद बोलाअच्छा तो हम दोनों मित्र बन जाते है, और झगडा करना छोड़ देते है
सुभाष
अपना स्कूल , पनकी, कक्षा 3



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें