सोमवार, 23 मार्च 2009

श्रद्धांजलि:- रंग दे बसंती


रंग दे बसंती
आज २३ मार्च शहीद दिवस है, उन तीन क्रन्तिकारी युवाओं की शहादत का दिन, जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए वतन पर अपना सब कुछ वार दियाआज के ही दिन अंग्रेजी हुकूमत ने २३ मार्च १९३१ को फांसी दे दी। अपना रास्ता अपने आप तय करने वाले वे तीनो युवाओं शहीदे - - आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को हम बच्चो की तरफ़ से हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि
ध्रुव
अपना घर, कक्षा 7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें