"कविता"
कविता ऐसा हो जिसमे मजा आए ,
रस हो खिलखिलाहट हो ,
जो पढ़ने में भा जाए,
पहाड़ हो, रंग - बिरंग तितलियाँ हो ,
अहसास हो उस पल का।
तेज हवाए और आंधी भी हो ,
फसले भी खिल उड़े और हरियाली भी ,
जो दिल और दिमाग में समा जाए ,
कविता ऐसा हो।
कवि: रमेश कुमार, कक्षा: 5th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें