शनिवार, 18 मई 2024

कविता :"मैंने सीखा "

"मैंने सीखा "
छोटी -छोटी गलतियों से ,
मैंने आगे बढ़ना सीखा है | 
दूसरो को देख -देखकर ,
मैंने पढ़ना सीखा है | 
जब बचपन में पापा ने ,
मेरे उंगलिंया छोड़ी तो | 
मैंने अकेला ही चलना सीखा है ,
मैंने इन हाथों से लिखना सीखा है | 
छोटी -छोटी गलितयों से ,
मैंने आगे बढ़ना सीखा है | 
कवि :रमेश कुमार ,कक्षा :4th 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें