रविवार, 10 सितंबर 2023

कविता :"हिंदी दिवस "

"हिंदी दिवस "
 ये शाम है बहुत सुहानी | 
जहां पर हो रही है कविताएं की बारिश 
नन्हे -मुन्हे की अपनी कहानी | 
बड़ों ने इस पर है जान डाली 
हिंदी के अछर है याद दिलाता | 
इसकी महत्व की गीत  सुनाते 
इस महफ़िल में सब गुन गुनाते | 
हिंदी की मिलकर मान बढ़ाते 
ये शाम है बहुत सुहानी | 
जहाँ पर हो रही है कविताओ की बारिश 
कवि :कुल्दीप कुमार ,कक्षा :12th 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें