सोमवार, 5 जून 2023

कविता :"छुट्टियां "

"छुट्टियां "
 गर्मी की छुट्टियां हुई शुरू | 
बच्चे चले घूमने घर को 
कोई बुआ तो कोई नानी के घर को|  
चाहते नहीं समय गवाना 
जल्दी हो जाए घर को रवाना | 
रह ले  कुछ पल परिवार के संग 
रंग जाए अपने में रंग | 
घर जाने को अपना उमंग
रह ले  कुछ पल परिवार के संग| 
कवि :अजय  कुमार ,कक्षा 9th
 अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें