रविवार, 18 जून 2023

कविता :"जिन्दगी "

"जिन्दगी "
जिन्दगी एक रास्ता है | 
जिस पर चलना आना चाहिए 
कुछ करना आए या न आए|  
मेहनत और मुसीबत का सामना करना आना चाहिए 
इस  जिन्दगी के रस्ते में | 
बहुत से गलत रस्ते होते है 
लेकिन उनमे कौन सा रास्ता सही है|  
आपको पहचानना आना चाहिए 
इन्ही रास्तों में  | 
उतार चढ़ाव भी होते है 
जिसमे आपको उतरना और चढ़ना आना चाहिए|  
ऐसी जिन्दगी पाने के लिए जल्दवाजी नहीं 
थोड़ा धैर्य होना चाहिए | 
जिन्दगी एक रास्ता है 
जिसपर चलना आना चाहिए | 
कवि :देवराज कुमार ,कक्षा :12th
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें