बाल सजग
बच्चों का आकाश .... बच्चों के लिए
गुरुवार, 25 मई 2023
कविता :"जीना "
"जीना "
जीना किसको कहते है |
क्या कुछ पाने को ,
या फिर खोने को |
या फिर हार कर ,
चुप चाप रोने को |
जीना किसका नाम है ,
राहत भरी मुस्कान को |
या फिर हारे हुए ,
बाजुओं में जान को ,
हाँ जीना इसी का नाम है |
कवि :देवराज ,कक्षा :12th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें