मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

कविता :"धर्म"

"धर्म"
 क्यों लड़ते है ये लोग जात पात पर | 
ईश्वर ने नहीं बनाया इस आधार पर ,
सब में एकता लाना धर्म हमारा | 
हिन्दू - मुस्लिम में हो भाईचारा , 
सबकी अपनी -अपनी भगवन है | 
इस पर नहीं पर बलिदान है ,
हम सब मिलजुलकर रहेंगे | 
हम सबको बराबर मौका देंगे ,
क्यों लड़ते है ये लोग जात पात पर | 
ईश्वर ने नहीं बनाया इस आधार पर , 
कवि :कुल्दीप ,कक्षा 11th  
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें