रविवार, 27 जून 2021

कविता : "सच्चे किसान की पहचान "

"सच्चे किसान की पहचान "

सच्चे किसान की पहचान | 

एक इमान्दार किसान के वजह से होता है ,

वो अपने लिए नहीं सोचता | 

पर वो सब के लिए सोचता है ,

चाहें वो फसल की बात हो | 

लेकिन उन्हें बहुत चिंता होता हैं फसल के लेके ,

 फसल का बात हो तो | 

हर कठनाई का सामना करता हैं | 

इस लिए सच्चे किसान का पहचान, 

कवि :सूरज कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें