मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

कविता :" पेड़ पौधों ने ली अंगड़ाई "

" पेड़ पौधों ने ली अंगड़ाई "

 पेड़ पौधों ने ली अंगड़ाई ,

आम ने डाली को झुकाई | 

तूफान ने किया पेड़ो पर अत्याचार ,

सब पेड़ पौधों का हो रहा बुरा हाल | 

जब से गर्मी का ये सीजन आया ,

फल फूल को सूखाते आया | 

काश कोई इसका दर्द जान पाता ,

फिर भी पेड़ में आम लटक आता | 

 पेड़ पौधों ने ली अंगड़ाई ,

आम ने डाली को झुकाई | 

कवि : सार्थक कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें