रविवार, 4 अप्रैल 2021

कविता : " मै अब भी याद करता हूँ उस पल को "

 " मै अब भी याद करता हूँ उस पल को "

मै अब भी याद करता हूँ उस पल को ,

 जब मै घुठनो के बल चलता था | 

मुझे याद है वह दिन ,

जब खटिए से गिर जाता था | 

मुझे याद है वह दिन ,

जब  मैं  मिट्टी से सना रहता था | 

माँ को डर था कही हम गिर न जाए ,

इसलिए उगंली पकड़कर चलता था | 

उन्हे मालूम था कही गिर  न जाए हम ,

मै याद करता हूँ उस पल | 

जब मै घुठनो के बल था चलता | | 

कवि : सुल्तान कुमार , कक्षा : 7th , अपना घर

4 टिप्‍पणियां: