शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

आजाद हुए है हम वर्षो पहले

"आजाद हुए है हम वर्षो पहले "

आजाद हुए है हम वर्षों  पहले ,

आओ याद  उन शहीदों  को कर लें | 

कुरबान हुए इस मिट्टी के तारे ,

 आओ नमन करे उनको सारे  |

सीमा  पर खड़े वीर हमारे ,

 सुरक्षित करे देश को हमरे  |

गूंज रही है जय हिन्द के नारे ,

 आजाद  हुए है हम वर्षों  पहले | 

आओ  याद  शहीदों को कर लें ,

कविः - रविकिशन ,कक्षा - 11 th , अपना  घर ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें