शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

कविता : आसमा को देखो तो

" आसमा को देखो तो "

आसमा को देखो तो ,

रंग -बिरंग देखते हैं | 

बादलो को देखो तो ,

कुछ बनते नजर आते हैं | 

 हाथी ,घोड़ा और पक्षी  वह सैर करते ,

और आसमा को देखू तो | 

पूरा संसार ढक जाता हैं ,

वही बदलो में देखू तो | 

कुछ हरकत सी नजर आती हैं ,


कवि : सनी कुमार , कक्षा  : 9th ,अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें