मंगलवार, 18 अगस्त 2020

कविता : हम सलाम करते है

" हम सलाम करते है "

हम सलाम करते है ,

यह आजादी को | 

हम सलाम करते है,

उन वीरों को | 

अपने देश की आजादी में ,

खुद को कुर्बान कर दिया | 

वह खून का  हर कतरा -कतरा ,

को हम सलाम करते है |    

इस पंद्रह अगस्त की आजादी को ,

हम यह  यैलान करते है | 

सभी वीरो को हम सलाम करते है | 

 

कवि : सनी कुमार ,कक्षा : 6th , अपना घर

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें