बुधवार, 21 अगस्त 2019

कविता : मेरे देश के शहीदों

" मेरे देश के शहीदों "

मेरे देश शहीदों ने,
करवाया हमें आज़ाद |  
दुश्मनों से लड़कर,
किया उनके परिवारों को बर्बाद |
हम लोगों को मिली है आज़ादी,
आज़ादी को मत करना बर्बादी |
चाहे मेरे शहीदों के सामने,
खड़ी कर दो सेना
लेकिन शहीदों के मरने के बाद
देश को अपने झुकने मत देना |
तभी मेरे इस देश का झंडा,
हर जगह में फहराया जाएगा |
मेरे देश को आज़ाद कराने में,
जिन्होंने दिया है बलिदान |
उन शहीदों को आज,
भी याद किया जाएगा |

कवि : महेश कुमार  कक्षा : 5th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता महेश के द्वारा लिखी गई है जो की कक्षा ५ के विद्यार्थी है | महेश को कवितायें लिखने का बहुत शौक है | कवितायेँ लिखने के साथ ही साथ खेल और चित्र बनाने में भी रूचि है | महेश एक बहुत ही अच्छा छात्र है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें