बुधवार, 14 अगस्त 2019

कविता : मैं मुसाफिर

" मैं मुसाफिर "

कड़क धुप की गर्म हवाओं में,
चलता रहता हूँ मैं मुसाफिर |
न छाँव और न ही थकान, 
महसूस करता हूँ मैं आखिर |
उस लक्ष्य को मुझे पाना है,
बिना रुके लक्ष्य को है जाना |
चाहे हो जितनी बाधाएँ ,
हर मुसीबतों को तर जाएँ |
हर कदम को संभल कर रखना,
हर बाधाओं को परखना |
आखिर लक्ष्य तक जाना है,
यह संदेशा सभी को बताना है |

कवि : प्रांजुल कुमर , कक्षा : 10th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता प्रांजुल के द्वारा लिखी गई है जो की छत्तीसगढ़ के निवासी हैं | प्रांजुल को कवितायेँ लिखे का बहुत शौक है और वह बहुत सी कवितायेँ भी लिख चुके हैं | पढ़ लिखकर एक अच्छे इंजीनियर बनना चाहते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें