शनिवार, 30 मार्च 2019

कविता : दोस्ती तेरी याद में

" दोस्ती तेरी याद में "

दोस्ती तेरी याद में,
दिल धड़क रहा है |
तुमसे मिलने के लिए,
आंखें तरस रही है |
याद आते हैं वो गाने,
तेरे मेरे गुनगुनाने के,
चाहत है तेरे संग रह जाने की|
दूर है तो क्या,
जैसे आसमां और जमीं |
कोई बात इस दोस्ती में,
क्या रह गई कमीं |

कवि परिचय : यह कविता संतोष के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान समय में अपना घर संस्था में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं | संतोष को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है और वह हर हफ्ते कविता लिखते हैं | इस कविता में उन्होंने प्रेम रस की व्याख्या की है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें