शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

कविता : मेरी डायरी

" मेरी डायरी "

मेरी डायरी की एक कहानी है,
जो की मेरे साथ शुरू हुई थी |
आज तक की  सारी बात,
वह संभाल कर रखी |
हर लम्हें की सारी बीते,
तुम्हें मैनें बताई |
जरूरत पड़ने पर उन सारी,
बातों को मुझे सुनाई |
सुनाकर उस बीते बातों को,
एक नया रंग हमारी जिंदगी को देता |
जब भी मैं अकेला होता,
वह सारी बीते मुझे गुदगुदाता |


कवि : देवराज कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर
     



कवि परिचय : यह कविता देवराज के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | देवराज को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है और अपनी कविताओं को बहुत ही प्यार से सजाते हैं | देवराज को कुछ नए चीजों के बारे में जनन्ने की बहुत इच्छा होती है |


1 टिप्पणी: