मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

कविता : जब मैं छोटा सा था

" जब मैं छोटा सा था "

जब मैं छोटा सा था,
बचपन में मैं मोटा था |
जब मैं छोटा सा था ,
जोर - जोर से रोता था |
जब मैं बच्चा था ,
गलत काम मैं करता था |
बहुत डांट मैं खाता था,
जब मैं छोटा सा था |

कवि : सुल्तान कुमार , कक्षा : 4th , अपना घर

कवि परिचय : यह कविता सुल्तान के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं | सुल्तान की यह पहली कविता है जिन्होंने अपने बचपन की शरारतों को दर्ज किया है | सुल्तान को खेलना बहुत पसंद है | सुल्तान बहुत ही होशियार छात्र है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें