" मेरे दोस्त ये जिंदगी बड़ी "
मेरे दोस्त ये जिंदगी है बड़ी,
जिसमें बहुत चीजें हैं फसी |
कभी दुखी ,कभी ख़ुशी ,
इसी में बस ये दुनियाँ बनी |
जिसे किसी ने ना सुनी,
वो कहानी भी है यहीं बनी |
छूट न जाए ये साथ कहीं,
सोच तू इस बारे में भी कभी |
मेरे दोस्त ये जिंदगी है बड़ी,
जिसमें बहुत चीजें हैं फसी |
कवि : समीर कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर
Bahut badhia.....
जवाब देंहटाएं