सोमवार, 25 जून 2018

कविता : कोशिश हमारी

" कोशिश हमारी " 

छोटी सी ये जिंदगी हमारी, 
कुछ कर जाने की चाह हमारी | 
जमीं आसमां एक कर जाएंगें,
दुनिया को हम कर दिखलाएंगें |  
कोशिश हम सदा करते रहेंगें, 
लक्ष्य को हम सदा छूते रहेंगें | 
ये ही एक सपना है हमारा, 
घूमेंगें हम ये दुनिया सारा | 
छोटी सी ये जिंदगी हमारी, 
कुछ कर जाने की चाह हमारी | 

कवि : कुलदीप कुमार , कक्षा : 7th , अपना घर 


कवि परिचय : यह हैं कुलदीप जो की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं | कुलदीप बहुत एक्टिव बच्चा है | कुलदीप हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता है | इनकी कविताओं में दम भी होता है की जो भी पढ़े वह कुछ सिख जायेगा | कुलदीप पढ़ाई में बहुत अच्छा है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें