बुधवार, 4 अप्रैल 2018

कविता " जीवन के मोड़ "

" जीवन के मोड़ "

जीवन के मोड़ अनजान होते हैं, 
हर नए मोड़ में हम मेहमान होते हैं | 
समझकर चलते रहना है हमको,
हर मुसीबत को सुलझाना है तुझको | 
किस मोड़ पर क्या हो पता नहीं होता,
मोड़ पर ख्वाईस और उल्लास होता | 
इस कठिन राह पर मेहनत करनी पड़ती हैं,
कठिन परिश्रम से ही प्रतिभा निखरती है | 
पल पल चौकन्ना रहना है राहगीर, 
क्योंकि तुम ही हो एक निडर महावीर | 

नाम : प्रांजुल कुमार , कक्षा : 9th , अपना घर 

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं