बुधवार, 3 जनवरी 2018

कविता : पुकार

" पुकार "

कोई मुझे पुकार रहा है,
इन आसमान की उचाईयों से| 
तुम्हे कोई बुला रहा है,
इस नई सुन्दर संसार में | 
तुझे कोई सिखा रहा है,
एक अच्छी राह में चलने को | 
मुझे कोई उठा रहा है,
एक नया सवेरा देखने को | 
कोई मुझे ज्ञान दे रहा है,
संसार में औरों को बाटने को| 
समाज और दिलों  में रहने को | | 

नाम : संजय कुमार , कक्षा : 7th , अपनाघर 


कवि परिचय :  यह है संजय कुमार जो की अपनाघर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं | कक्षा 7th में ही कविताएं लिखना शुरू कर दिया है और आज ये बहुत अच्छी कवितायेँ लिखने लगे हैं | पढ़ाई  के साथ -साथ खेल भी अच्छा खेलते हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें