बुधवार, 4 जनवरी 2017

तारे 
आसमान के तारे लगते प्यारे ,
बच्चों से है दूर तारे /
मन करता छू ले तारे ,
बिखरे हैं आसमान में तारे /
बच्चों को ललचाते तारे, 
रात में जगमगाते तारे /
सपने में मिलते तारे,
सुबह नहीं दिखते तारे /
नाम = नितीश कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें