मंगलवार, 8 नवंबर 2016

सूना- सूना आकाश 
आकाश में लगता सूना -सूना ,
पक्षियों का बंद हो गया आना -जाना /
पक्षी भूखे रह नहीं सकते ,
और आकाश में उड़ नहीं पाते /
आते हैं जब धरती पर ,
लगता है जैसे हो गए बेघर /
मिलता न उनकोखाना पीना ,
आकाश में लगता सूना -सूना /
नाम = रविकिशन 
कक्षा =7th 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें