बारिस
ये बारिस कुछ कहना चाह रही हैं ,
शायद ये हमें बुला रही हैं /
हवा के बहाव में वृते ,
झूम-झूमकर कुछ जता रही हैं /
जिंदगी में हँसते रहना ,
ये हमें बता रही हैं /
सुहानी हवा की बहती लहरे,
चलते रहना हमें सिखाती /
जब तक मंज़िल पालों न अपनी ,
रुकने का शब्द ज़ुबान पर न आती /
ये बारिशें कुछ कहना छह रही हैं ,
हवाओं के साथ संदेसा ला रही हैं /
नाम = देवराज
कक्षा = 6th
http://ktlkhinglish.blogspot.in/p/sports.html
जवाब देंहटाएं