सोमवार, 1 अगस्त 2016

इन्हें कहते है सितारे !!


रातों में नींद नहीं आती 
सितारों से नजर नहीं हटती 
रत भर सोचता रहत हूँ 
इतना दूर क्यों है ये सितारे 
कभी तो पास आयेंगे 
जीवन में उजियारा फैलायेंगे 
ये तो है सबके प्यारे 
इन्हें कहते है सितारे 
     इन्हें कहते है सितारे .....

नाम - विशाल कुमार 
कक्षा - 7th 
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें