गुरुवार, 26 मार्च 2015


फूल है यह फूल है



फूल है यह फूल है 
रंग बिरंगे फूल है
 बागों में भी खिलते है
रंग बिरंगे होते है 
मधुमक्खी भी आते है
 इसका रस चुराते है 
लोग इसको तोड़ लेते है 
खुशबू लेकर फिर फेफ देते है


प्रांजुल
कक्षा =5 
अपना घर तातियागंज कानपूर नगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें