सोमवार, 22 दिसंबर 2014

ठंडी का मौसम आया ! 

ठंडी का मौसम आया
पहले से ज्यादा सर्दी लाया
ठिठुर ठिठुर कर कॉप रहे है
लोग बेचारे आग ताप रहे है
बारिस का भी कुछ कहना नहीं
हम को बाहर रहना नहीं
रजाई ओढ़ कर दिन बिताओ
इस ठंडी से अब पीछा छुड़ाओ
शाम ढले तो घर वापस आओ
जयादा ठण्ड लगे तो टोपी लागाओ
कोहरा आया ओस को लाया
 ठंडी का मौसम आया
ठंडी का मौसम आया ......................

प्रान्जुल  कुमार 
कक्षा - 5th  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें