बुधवार, 17 दिसंबर 2014



तब मैंने सारी बात बतायी !!

रात में जब सो रहा था
जाने कौन सी दुनिया में छिपा पड़ा था !!
सपने आ रहे थे सुन्दर सुन्दर, 
घूम आऊ मै सबके घर के अन्दर !!
धूम मचाऊ मौज उड़ाऊ, 
सबके साथ ख़ुशी मनाऊ !! 
मम्मी ने जब बिस्तर से उठायी रजाई, 
तब मैंने सारी बात बतायी !!
तब मैंने सारी बात बतायी !!


विक्रम कुमार 
कक्षा - 4 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें