मंगलवार, 4 मार्च 2014

मार्च का महीना आया

मार्च का महीना आया 

मार्च का महीना आया है 
सुस्ती का मौसम लाया है 
बच्चों का सालाना पेपर लाया है 
मार्च का महीना आया है 
इस महीने में आता है 
रंग रंगीला होली त्योहार 
एक दूसरे पर रंग डालेंगे 
इससे बनता है व्यवहार 
इस महीने से शुरू होती है गर्मी 
स्वेटर टोपी छोडो चली गई है सर्दी 
बच्चे खुश होते है जब 
बच्चों के पेपर होते है जब 
दूसरी कक्षा में जायेंगे 
नई किताबें पाएंगे ..  
रचनाकार: प्रान्जुल के० , 
कक्षा 4th , अपना घर , कानपूर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें