शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

शीर्षक : बच्ची

         ''बच्ची ''
वह ममता  की कोमल ,  
कमल की चमेली , +
माता ,पिता की ,
वह अकेली ।
वन सुन्दर एक राजकुमारी थी ।।
वह सरजमी की  ममता ,
वह अनंत की  झोली ।
वह हिम जैसी सफेदी ,
वह सरिता झरना की उद्गम झोली ।
वह सुन्दर एक राजकुमारी थी ।।
वह बड़े जोर से हँसती थी ।
वह सारे सरगम गा चुकी थी ,
वह दिनकर का उद्गम खोल चुकी थी ।
 वह ममता  की कोमल ,
कमल की चमेली ,
माता ,पिता की ,
वह अकेली ।
वह सुन्दर एक राजकुमारी थी ।।            
 नाम :अशोक कुमार 
कक्षा : 10
अपना घर ,कानपुर          
      
 
  
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें