एक बार मुझे सरकार बनाने दो ।
और फिर सत्ता मे आने दो ।।
कसम खुदा की भारत को स्वर्ग बना दूँगा ।
भाषण से अपने गरीबी का भूत भगा दूँगा ।।
सड़क नाली और बिजली पानी ,
ख़तम होगी इन सब की परेशानी ,
मई जनसेवक हूँ थोड़ा पुण्य कमाने दो ,
बस एक बार मुझे सरकार बनाने दो ।।ऐसे होते हमारे नेता के वादे ।
सरकार बनाने पर बदल जाते है इनके इरादे
लेकर के घूस खूब पैसे कमाते ।।
भोली - भाली सी इस जनता को ।
मीठे - मीठे वांदो का ये जूस पिलाते है ।।
अरबो - खरबों , करोड़ो ,रुपये ये गटक जाते है ।
नाम: धर्मेन्द्र कुमार
कक्षा 9
अपना घर कानपुर
कक्षा 9
अपना घर कानपुर
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएं