बुधवार, 26 सितंबर 2012

शीर्षक :-सभी के दिन



शीर्षक :-सभी के दिन
आते है सभी के,
खुशी के दिन । 
आते है सभी के,
दुखी के दिन ।
फर्क दोनों में,
काफ़ी बड़ा है । 
दुख खुशी से,
काफ़ी बड़ा है ।
दुःख के दिन,
आते है जब । 
तब खुशी के,
दिन चले जाते है सब ।
नाम :ज्ञान कुमार 
 कक्षा :7
अपना घर, कानपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें