गुरुवार, 23 अगस्त 2012

शीर्षक :- आजादी

शीर्षक :- आजादी 
हमें इंतजार है उस आजादी का....
जब हम आजाद होंगे,
न खून बहेगा न हम लड़ेंगे....
हम तो आजादी चाहते है,
जिसमें ये भेदभाव जति-पाति....
का हो जाये अंत,
हमें चाहिए एक ऐसा....
आजादी युक्त रत्न,
जब राह चलते किसी को....
डर न हो,
जब इस भारत का कोई....
नागरिक बेघर न हो,
न हिन्दू न ईसाई....
भारत वासी भाई-भाई,
न मुस्लिम न सिख....
याद रखेंगे हर तारीख,
तब शायद हम होंगे आजाद.... 
जब धर्म पर न हो दंगा फसाद,
हमें इंतजार है उस आजादी का....
जब हम आजाद होंगे,
न खून बहेगा न हम लड़ेंगे....
कवि:- सोनू कुमार 
कक्षा:- 11 
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें