सोमवार, 13 अगस्त 2012

शीर्षक :- कब तक याद रखेगा

शीर्षक :- कब तक याद रखेगा 
कब तक याद रखेगा....
तेरा ये गाना वो ज़माना,
कभी तो आएगा अपना गाना....
जो गायेगा ये जमाना,
हिंसा मुक्त जहाँ मजदूरी हो....
सबको बोलने की आजादी हो,
न बीजा हो न बाडर हो....
सब को जाने की आजादी हो,
पी0 एम0 हो डी0 एम0 हो....
न कोट बूट न सूट हो,
तन में खादी कुर्ता हो....
न नेता अफसर गुंडा हो,
न स्विज बैंक में पैसा हो....
जितना भी हो कार्य देश में,
उसका विवरण हो जनता के हाथ में....
न छोटा कोई न बड़ा हो नाम में,
सबको बराबर अधिकार हो....
कब तक याद रखेगा,
तेरा ये गाना वो जमाना....
कवि :-अशोक कुमार
कक्षा :-10 
अपनाघर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें