बुधवार, 11 जुलाई 2012

शीर्षक :- तारों के पास

शीर्षक :- तारों के पास
पड़ती गर्मी होती बरसात....
फिर मन मेरा होता उदास,
गर्मी में मरते है....
फिर कीचड में फसंते है,
ये गर्मी न होती....
न होती बरसात,
फिर मन मेरा न होता उदास....
सूर्य न होता,
बदल न होते....
न होता ये आकाश,
काश हम होते तारों के पास....
फिर मन मेरा होता क्यों उदास,
कवि : हंसराज कुमार 
कक्षा : 9 
अपना घर 

1 टिप्पणी: