शुक्रवार, 8 जून 2012

कविता :- हर पथ नामुमकिन नहीं होता

कविता :- हर पथ नामुमकिन नहीं होता 
हर पथ मुश्किल नहीं होता....
न ही आसान होता है,
जिन्दगी में अगर आगे बढ़ना है....
तो फिर मुश्किलों से लड़ना है,
मेहनत करना नामुमकिन नहीं होता....
हर पथ मुश्किल नहीं होता,
जो कोई भी मुश्किल से लड़ता है....
वही तो है,
जो आगे बढता है....
 कवि : चन्दन कुमार 
कक्षा : 7
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें