गुरुवार, 24 मई 2012

कविता :- आ गई गर्मियों की छुट्टियाँ

कविता :- आ गई गर्मियों की छुट्टियाँ 
आ गई छुट्टियाँ अब गर्मी की....
घूमने मौज मस्ती की है बारी, 
गर्मी में ये स्कूल की छुट्टियाँ....
लगती है सबको बहुत प्यारी,
गर्मी की इन छुट्टियों में....
सिर्फ मौज मस्ती नहीं करना हमें, 
अच्छे अच्छे कुछ काम करें....
तो कुछ बात करें,
अब गर्मी की छुट्टियों में....
गरीब बच्चों को पढ़ाऊँगा,
ऐसे और कुछ कम करके....
देश को आगे बढ़ाऊँगा,
नाम : धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : 9
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें