सोमवार, 9 अप्रैल 2012

परीक्षा

परीक्षा 
परीक्षा का है ये समय....
याद नहीं अब कुछ होता,
दिन रात जो है रटते रहते....
हैं कहलाते वो रट्टू तोता,
जो दिन भर रटते रहते....
परीक्षा में हैं सब भूल जाते,  
यही एक बड़ा कारण है....
परीक्षा में है नम्बर कम आते,
हर चीज को तुम समझो....
फिर न भुला पाओगे कभी,
हर चीज जो समझ में आयेगी....
अच्छे नम्बर आएंगे तभी,
लेखक :-धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा :-9 
अपना घर 

1 टिप्पणी: