बुधवार, 18 जनवरी 2012

कविता : सफाई

 सफाई 

पास रखो अपने हरदम सफाई ,
नहीं होगी इससे बीमारी भाई .....
रोज नहाओ मसलकर तुम ,
होगी गन्दगी इससे गुम .....
कपड़े रखो हरदम साफ,
होगा इससे बहुत लाभ .....
वातावरण को भी रखो साफ तुम,
बीमारी होगी इससे गुम......

लेखक : धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : 9
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें