शनिवार, 14 जनवरी 2012

कविता : चूहा और बिल्ली

चूहा और बिल्ली 

एक बार की हम बात बताएं !
बात है वह चूहे और बिल्ली की !!
बड़े मजे की है वो बात!
नहीं बात है वो बर्फ की सिल्ली की !!
बिल्ली ने चूहे को पार्टी में किया इनवाईट !
एक तरफ डांस तो दूसरी तरफ फाइट !!
शराब पी रहे थे चूहे भाई !
उसे देख बिल्ली थी गुस्साई !!
बना लिया बिल्ली ने उसे खाने का प्लान  !
लेकिन तब तक पीछे से कुत्ता भौंका  !!
चूहा पहले ही समझ गया था !
भाग गया वह पाकर ये मौक़ !!

लेखक : धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : 9
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें