शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

कविता - जल और पर्यावरण

 जल और पर्यावरण 
पानी से ही हैं हम सबका जीवन ,
खूब करो तुम जल का उपयोग .....
लेकिन कभी अपने लिए तुम,
पानी का मत करो  दुर्पयोग.....
 जल के  द्वारा ही होते  ये ,
हरे - भरे पेड़ पौधे.....
मत काटो इन पेड़ो को तुम,
आक्सीजन हमको ये प्रदान  करते.....
 गाडी मोटर और फैक्ट्रियो से ,
  प्रदूषित  होता हैं ये पर्यावरण......
   मेरा कहना  हैं सब लोगो से,
 साफ रखो तुम अपना वातावरण.....

लेखक - धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा - ९ अपना घर ,कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें