रविवार, 5 जून 2011

कविता : बच्चे चार

 बच्चे चार 

एक चिड़िया के बच्चे चार ,
कर रहे थे उड़ने का विचार ....
नहीं पेट में था उनके दाना ,
इसलिए असम्भव था उनसे उड़ पाना ....
तभी अचानक उनकी मम्मी आयी ,
साथ में अपने दाना लायी ....
एक चिड़िया के बच्चे चार ,
कर रहे थे उड़ने का विचार .... 

लेखक :ज्ञान कुमार 
कक्षा : 8
अपना घर 

5 टिप्‍पणियां: